DEATH ANNIVERSARY OF SH. ATAL BIHARI VAJPAYEE « 01/Jan/1970
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि .......।
" राष्ट्रहित को सदा सर्वोपरि रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री , भारत रत्न, भारतीय जनसंघ के संस्थापक व अध्यक्ष ,बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी दिवंगत नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज भारतीय . विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सेक्टर-39,चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर इस पुण्यात्मा के जीवन, राजनीतिक सफ़र, उनकी काव्य प्रतिभा व परमाणु परीक्षणों इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में सदैव सत्य, परिश्रम तथा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। इस युग पुरुष की स्मृति में छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षाओं पर आधारित नारा लेखन ,पोस्टर निर्माण तथा कविता गायन आदि गतिविधियों द्वारा सदैव कर्मशील बनने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने अपने ज्ञानवर्धक संदेश में विद्यार्थियों को महापुरुषों की आत्मकथाएँ और उनकी हस्तलिखित पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।